Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 15(7)"

ममैवांशो जीवलोके, जीवभूतः(स्) सनातनः।

मनः(ष्) षष्ठानीन्द्रियाणि, प्रकृतिस्थानि कर्षति॥15.7

 Only a portion of My eternal Self has become the soul (Jiva) in the world of livings; he (the Jiva) draws (to itself) with mind as the sixth sense, the five senses, abiding in Prakriti.

 

भावार्थ : इस देह में यह जीवात्मा मेरा ही सनातन अंश है (जैसे विभागरहित स्थित हुआ भी महाकाश घटों में पृथक-पृथक की भाँति प्रतीत होता है, वैसे ही सब भूतों में एकीरूप से स्थित हुआ भी परमात्मा पृथक-पृथक की भाँति प्रतीत होता है, इसी से देह में स्थित जीवात्मा को भगवान ने अपना 'सनातन अंश' कहा है) और वही इन प्रकृति में स्थित मन और पाँचों इन्द्रियों को आकर्षित करता है॥7


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments