Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 12(13 & 14)"

अद्वेष्टा सर्वभूतानां(म्), मैत्रः(ख्) करुण एव च।

निर्ममो निरहङ्कारः(स्), समदुःखसुखः क्षमी॥12.13

सन्तुष्टः(स्) सततं(य्ँ) योगी, यतात्मा दृढनिश्चयः।

मय्यर्पितमनोबुद्धि:(र्), यो मद्भक्तः(स्) स मे प्रियः॥12.14

Who does not hate any being, who is friendly and compassionate, who is free from attachment and egoism, who is equal-minded in sorrow and happiness, who is forgiving, who is always contented, steady in meditation, who is self-controlled and firm in conviction, who has surrendered his mind and intellect in Me, he (such a devotee) is dear to me.

 

भावार्थ : जो पुरुष सब भूतों में द्वेष भाव से रहित, स्वार्थ रहित सबका प्रेमी और हेतु रहित दयालु है तथा ममता से रहित, अहंकार से रहित, सुख-दुःखों की प्राप्ति में सम और क्षमावान है अर्थात अपराध करने वाले को भी अभय देने वाला है तथा जो योगी निरन्तर संतुष्ट है, मन-इन्द्रियों सहित शरीर को वश में किए हुए है और मुझमें दृढ़ निश्चय वाला है- वह मुझमें अर्पण किए हुए मन-बुद्धिवाला मेरा भक्त मुझको प्रिय है


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments