Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 12(12)"

श्रेयो हि ज्ञानमभ्यासाज्, ज्ञानाद्ध्यानं(व्ँ) विशिष्यते।

ध्यानात्कर्मफलत्याग:(स्),त्यागाच्छान्तिरनन्तरम्॥12.12

Than practice (without discrimination) knowledge (derived from the study of the Sastras) is better indeed! than (such) knowledge, meditation is better, than meditation (stillness of mind at the time of meditation) renunciation of all fruits of action is better; immediately after renunciation peace is attained.

 

भावार्थ : मर्म को न जानकर किए हुए अभ्यास से ज्ञान श्रेष्ठ है, ज्ञान से मुझ परमेश्वर के स्वरूप का ध्यान श्रेष्ठ है और ध्यान से सब कर्मों के फल का त्याग (केवल भगवदर्थ कर्म करने वाले पुरुष का भगवान में प्रेम और श्रद्धा तथा भगवान का चिन्तन भी बना रहता है, इसलिए ध्यान से 'कर्मफल का त्याग' श्रेष्ठ कहा है) श्रेष्ठ है, क्योंकि त्याग से तत्काल ही परम शान्ति होती है


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments