Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 12(6)"

ये तु सर्वाणि कर्माणि, मयि सन्न्यस्य मत्पराः।

अनन्येनैव योगेन, मां(न्) ध्यायन्त उपासते॥12.6

But those who dedicate all their actions to Me, regarding Me as the Supreme goal, worshiping Me and meditating on Me with exclusive devotion, O Parth, I swiftly deliver them from the ocean of birth and death, for their consciousness is united with Me.

भावार्थ : परन्तु जो मेरे परायण रहने वाले भक्तजन सम्पूर्ण कर्मों को मुझमें अर्पण करके मुझ सगुणरूप परमेश्वर को ही अनन्य भक्तियोग से निरन्तर चिन्तन करते हुए भजते हैं। (इस श्लोक का विशेष भाव जानने के लिए गीता अध्याय 11 श्लोक 55 देखना चाहिए)


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments