Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 15 (16)"

द्वाविमौ पुरुषौ लोके, क्षरश्चाक्षर एव च।

क्षरः(स्) सर्वाणि भूतानिकूटस्थोऽक्षर उच्यते॥15.16

There are two beings in the world: the Perishable and the Imperishable. The Perishable comprises all creatures, and the Imperishable is said to be the Unchanging. 

भावार्थ : इस संसार में नाशवान और अविनाशी भी ये दो प्रकार (गीता अध्याय 7 श्लोक 4-5 में जो अपरा और परा प्रकृति के नाम से कहे गए हैं तथा अध्याय 13 श्लोक 1 में जो क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ के नाम से कहे गए हैं, उन्हीं दोनों का यहाँ क्षर और अक्षर के नाम से वर्णन किया है) के पुरुष हैं। इनमें सम्पूर्ण भूतप्राणियों के शरीर तो नाशवान और जीवात्मा अविनाशी कहा जाता है॥16


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments