Edit This Entry

abhi7605 wrote this blog titled "gita chapter 15 (15)"

सर्वस्य चाहं(म्) हृदि सन्निविष्टो मत्तः(स्) स्मृतिर्ज्ञानमपोहनं(ञ्) च।

 वेदैश्च सर्वैरहमेव वेद्यो वेदान्तकृद्वेदविदेव चाहम्॥15.15

 

And I am seated in the hearts of all; from Me are memory and knowledge, and their loss as well. It is I alone who am to be known through all the Vedas; I am indeed the Author of Vedānta and the Knower of the Vedas.

 

भावार्थ : मैं ही सब प्राणियों के हृदय में अन्तर्यामी रूप से स्थित हूँ तथा मुझसे ही स्मृति, ज्ञान और अपोहन (विचार द्वारा बुद्धि में रहने वाले संशय, विपर्यय आदि दोषों को हटाने का नाम 'अपोहन' है) होता है और सब वेदों द्वारा मैं ही जानने योग्य (सर्व वेदों का तात्पर्य परमेश्वर को जानने का है, इसलिए सब वेदों द्वारा 'जानने के योग्य' एक परमेश्वर ही है) हूँ तथा वेदान्त का कर्ता और वेदों को जानने वाला भी मैं ही हूँ॥15


Be the first to write your comment!


Current rating:

Comments